PB8LIVE NEWS : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे.
इस मौके केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा,‘केंद्र सरकार, गवर्नर और बीजेपी वाले भगवंत मान को रोज परेशान कर रहे हैं. पंजाब के हक के 8,000 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने रोक लिए हैं.
पंजाब में गवर्नर हर काम में टांग अड़ा रहा है. केंद्र सरकार ने पंजाब की झांकी को रिजेक्ट कर दिया. एक केंद्र सरकार में बैठे लोग सरदार भगत सिंह, करतार सिंह, लाला लाजपत राय को रिजेक्ट करने वाले कौन होते हैं.
आज पंजाब में ‘AAP’ सरकार गिराने के लिए रोज कोशिश करते हैं. भगवंत मान अकेले ही केंद्र सरकार, बीजेपी वालों और गवर्नर से लड़ रहा है. क्या आप इसको अकेला छोड़ दोगे, अपने बेटे का साथ नहीं दोगे? अगर आज 13 लोकसभा सीट दे दो तो यह भगवंत मान के 13 हाथ बनेंगे और संसद में जाकर पंजाब के लिए लड़ेंगे.