PB8LIVE NEWS : पंजाब विधानसभा की कार्यवाही दौराने स्पीकर कुलतार सिंह के भावुक हो रोने का मामला सामने आया है। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां किसानों पर अत्याचार के मुद्दे पर सदन के अंदर रो पड़े। दरअसल, कल जब पंजाब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो संधवां ने कहा कि किसान पंजाब ही नहीं बल्कि देश के अन्नदाता हैं और किसान संगठनों पर गोली नहीं चलाई जाती।
उन्होंने बताया कि जब वह किसान आंदोलन के दौरान पुलिस उत्पीड़न के दौरान घायल हुए किसानों के बारे में जानने के लिए राजपुरा गए तो उन्हें 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक बच्चा मिला, जिसकी बाजू में गोली लगी थी। ऐसी दुश्मनी तो देश के नागरिकों से भी नहीं की जाती। संधवां भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि यह देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ और अन्नदाता के साथ बड़ा धक्का किया जा रहा। इस बीच वह रुमाल से अपनी आंखों से आंसू साफ करते भी नजर आए।