PB8LIVE NEWS/ जालंधर
पुलिस कमिश्रर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में सी.आई.ए. स्टाफ ने दो तस्करों को 180 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस टीम ने रामा मंडी चौक से सर्विस रोड दकोहा रेलवे क्रॉसिंग तक गश्त शुरू की थी।
जिस दौरान पुलिस पार्टी ने शक होने पर एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान कमलजीत पुत्र जोगिंदर पाल निवासी शिव नगर, नजदीक रेलवे फाटक, के रूप में हुई है।
स्वपन शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान जतिंदर कुमार पुत्र बलदेव राज निवासी फ्लैट नंबर 301, ए.जी.आई. नजदीक हवेली जालंधर की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की जांच के बाद 150 ग्राम हेरोइन की अतिरिक्त बरामदगी हुई, जिससे कुल बरामदगी 180 ग्राम हो गई। आरोपियों के खिलाफ थाना रामा मंडी जालंधर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।