pb8 live news : जालंधरवासियों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, 14 मार्च को लेकर एक बड़ा ऐलान हो गया जिससे लोग बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, 14 मार्च होली के अवसर पर जालंधर 13 बाजार बंद रहेंगे। ये बाजार इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिकल है जोकि होली के दिन बंद रहेंगे। गौरतलब है कि, इन बाजारों में फगवाड़ा गेट, मिलाप चौक, रेलवे रोड, शहीद भगत सिंह चौक, प्रताप बाग, चाहर बाग, शेरे पंजाब मार्केट, गुरु नानक मार्केट, सिंधु मार्केट, आहूजा मार्केट और कृष्णा मार्केट शामिल हैं।यह जानकारी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के अध्यक्ष बलजीत सिंह आहलूवालिया और इलेक्ट्रिकल मार्केट के अध्यक्ष अमित सहगल ने संयुक्त रूप से दी।