pb8 live news : मध्य गाजा के नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक घर पर शुक्रवार को इजरायली हमले में 17 लोग मारे गए। नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बस्सल ने यह जानकारी दी। अल-अवदा अस्पताल के चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि शिविर से 14 शव अस्पताल में पहुंच चुके हैं। इज़रायली सेना ने इस टिप्पणी का कोई जवाब नहीं दिया। अस्पतालों में 39 लोग घायल पड़े हैं तथा बचाव कार्य जारी है। हवाई हमले से कई घरों को नुकसान पहुंचा है।