मोगा-बरनाला मुख्य मार्ग पर गांव बोडे के पास दिल दहला देने वाले हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा रात करीब 2:30 बजे तेज रफ्तार के दौरान हुआ। स्विफ्ट कार सड़क किनारे पड़े पत्थर से टकरा गई। हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।तीनों युवक मोगा के रानियां गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिनके शवों को समाज सेवा सोसायटी के सेवादारों ने गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उक्त युवक रनिया गांव से बिलासपुर जा रहा था लेकिन रास्ते में यह घटना हो गई।