PB8LIVE NEWS/पंजाब
खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh की मां बलविंदर कौर और चाचा सुखचैन सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल की मां बलविंदर कौर के अलावा उनके चाचा और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल अमृतपाल और उसके नौ साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल (Dibrugarh Jail of Assam) से पंजाब की जेल में ट्रांसफर करने की मांग को लेकर आठ अप्रैल को बठिंडा में तख्त दमदमा साहिब से मार्च निकाला जाना था.
अमृतसर के डीसीपी आलम विजय सिंह ने बताया कि अमृतपाल की मां को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.ये एहतियातन गिरफ्तारी है. ‘चेतना मार्च’ निकाले जाने से पहले ही अमृतपाल की मां बलविंदर कौर के अलावा उनके चाचा और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.