Wednesday, December 25, 2024
spot_imgspot_img
JALANDHARजालंधर में कलयुगी भांजे ने NRI मामा को लगाया चूना, प्रॉपर्टी...

जालंधर में कलयुगी भांजे ने NRI मामा को लगाया चूना, प्रॉपर्टी खरीदने के नाम पर ठगे करोड़ों रूपए, पढ़ें पूरा मामला

In Jalandhar, Kalyugi's nephew frauded with NRI uncle, cheated him of crores of rupees in the name of buying property

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

PB8LIVE NEWS/ जालंधर 

जालंधर में भांजे ने अपने मामा के साथ 1.23 करोड़ रुपए का फ्रॉड कर दिया। इसे लेकर थाना नई बारादरी की पुलिस ने प्रीत नगर के रहने वाले भांजे गगनदीप खोसला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की फिलहाल गिरफ्तारी बाकी है। हालांकि केस में की गई शिकायत में मामा ने भांजे पर 3 करोड़ रुपए का फ्रॉड करने के आरोप लगाए थे।

लद्देवाली के खैहरा एनक्लेव के रहने वाले प्रदीप नैय्यर ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि वह पिछले काफी समय से दुबई में रह रहे हैं। करीब 11 साल पहले उन्होंने अपने भांजे गगनदीप खोंसला के जरिए एक ​​​​​प्रॉपर्टी के बारे में पता चला था।

आरोपी गगनदीप ने उन्हें फोटो वीडियो भी दिखाए थे। प्रदीप ने आरोप लगाया कि दुबई से उसने कुछ ​​​​​प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कई बार में करीब तीन करोड़ रुपए गगनदीप को दिए थे।

पैसे लेने के बाद गगनदीप ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद ना तो गगन ने पैसे वापस किए और ना ही ​​​​​प्रॉपर्टी खरीद कर दी। जब प्रदीप भारत लौटे तो उन्होंने उक्त पैसे का हिसाब मांगा। गगन के पास उक्त पैसा का कोई स्पष्ट जवाब नहीं था। साथ ही मामा को अपने घर भी निकाल दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मामले की शिकायत प्रदीप द्वारा कमिश्नर पुलिस को दी गई थी। उक्त शिकायत की जांच सिटी पुलिस के एंटी फ्रॉड विंग को दी गई थी। मामले में लंबी जांच के बाद थाना नई बारादरी में केस दर्ज कर वाया गया।

हालांकि प्रदीप 1.23 करोड़ का ही हिसाब पुलिस को दे पाया। जिसके चलते पुलिस ने 1.23 रुपए का ही फ्रॉड केस दर्ज किया है। गगनदीप को पहले पुलिस नोटिस जारी कर जांच में शामिल करेगी। अगर वह सहयोग नहीं करेगा तो उसे पुलिस गिरफ्तार करेगी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular