PB8LIVE NEWS/पंजाब
Sucha Singh Langah Son Arrested : Punjab पंजाब में अकाली दल की सरकार में पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के बेटे को शिमला में एक होटल से एक महिला और 4 दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 42 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है.
जानकारी के अनुसार, पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह का बेटा प्रकाश सिंह अपने चार साथियों के साथ शिमला के एक निजी होटल में रुके हुए थे. यहां पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल पर रेड डाली और युवती सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह सभी नशे में धुत थे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की थार गाड़ी भी कब्जे में ले ली है। सूचना के अनुसार, आरोपी लंबे समय से हिमाचल में हेरोइन की सप्लाई कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में तीन पंजाब एक चंडीगढ़ और एक हिमाचल की युवती है जोकि सांगला किन्नौर की रहने वाली है।