PB8LIVE NEWS/जालंधर
शिरोमणि अकाली दल को आज बड़ा झटका लग सकता है। जालंधर की आदमपुर सीट से पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू के आप में शामिल हो सकते है। सूत्रों के मुताबिक आज चंडीगढ़ में उनकी ज्वाइनिंग है। आप उन्हें जालंधर लोकसभा से टिकट देने जा रही है।
पवन कुमार टीनू के आप में जाने की चर्चा कई दिनों से चल रही है इस बिच दो दिन पहले टीनू ने साफ किया था कि वह किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं, यह सिर्फ अफवाह है।