PB8LIVE NEWS/ पंजाब
पंजाब में AAP ने 4 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें लुधियाना से विधायक अशोक पप्पी पराशर, फिरोजपुर से विधायक जगदीप सिंह काका बराड़, गुरदासपुर से विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी और जालंधर से पवन टीनू को टिकट दिया गया है। पवन टीनू कुछ दिन पहले ही अकाली दल छोड़कर AAP में शामिल हुए थे।