PB8LIVE NEWS/जालंधर
BJP द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज पूर्व मंत्री Vijay Sampla आज शिरोमणि अकाली दाल में शामिल हो सकते है। सूत्रों के अनुसार सांपला की गुपचुप तरीके से सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात हो चुकी है। जिसके बाद यह साफ हो गया है कि सांपला जल्द बीजेपी छोड़कर शिअद जॉइन कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो होशियारपुर से सांपला का लोकसभा चुनाव लड़ना लगभग तय है। अगर सांपला भाजपा को अलविदा कहते हैं तो वह अपने साथ कई भाजपा नेताओं को भी अकाली दल में शामिल करवा सकते हैं।