PB8LIVE NEWS/ जालंधर
जालंधर के पठानकोट चौक फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने रेड लाइट पर खड़ी एक के बाद एक करीब 12 गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में करीब आधा दर्जन गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और करीब 15 लोग घायल हो गए. घायलों को पठानकोट चौक के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे है।
इस हादसे के बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क से हटाने का काम शुरू किया.पुलिस ने भी मौके पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी है।