PB8LIVE NEWS
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में मास्टरमाइंड गैंगस्टर और अटकी घोषित गोल्डी बराड़ की हत्या नहीं हुई है। कल से मीडिया पर गोल्डी बराड़ की मौत को लेकर चल रही ख़बरें अफवाह साबित हुई है। जानकारी के मुताबिक गोल्डी बराड़ अभी भी जिंदा है।
सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के कैलिफोर्निया में जिस अफ्रीकी शख्स की गोलीबारी में मौत हुई है। वह गोल्डी बराड़ जैसा दिखाई देता था। जानकारी के मुताबिक जिस समय यह घटना हुई उसी समय वहां से गुजर रहे एक पंजाबी शख्स ने गोल्डी बरार की हत्या की बात फैला दी।
कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने बुधवार को इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है। गोल्डी बरार की हत्या को लेकर लेफ्टिनेंट विलियम जे. डूले ने एक सवाल का जवाब देते हुए ईमेल बयान में कहा, ‘अगर आप ऑनलाइन चैट के कारण यह दावा कर रहे हैं कि गोलीबारी का शिकार ‘गोल्डी बरार’ है, तो हम पुष्टि कर सकते हैं कि यह बिल्कुल सच नहीं है।’