PB8LIVE NEWS/जालंधर
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी का अकाली दल की वरिष्ठ नेत्री बीबी जगीर कौर को छूने का वीडियो वायरल होने के मामले में अब नया मोड़ गया है। बीबी जगीर कौर ने एक पोस्ट शेयर कर उक्त वीडियो को गलत ढंग से पेश किए जाने को लेकर कहा है कि चन्नी ने मेरा सम्मान किया था, मगर कुछ न्यूज चैनल्स इस वायरल कर गलत ढंग से दिखा रहे हैं। इससे मेरे और मेरे परिवार को ठेस पहुंची है।
बता दें कि 10 मई को नामांकन वाले दिन चन्नी और बीबी जगीर कौर एक रास्ते से गुजर रहे थे, इस दौरान दोनों आमने सामने हुए तो एक दूसरे को मिले। मगर जाते जाते चन्नी ने बीबी जगीर कौर की ठुडी को छुआ था। हालांकि चन्नी ने कहा था कि उन्होंने सम्मान वश ऐसा किया था। बीबी उनकी मां और बहन के समान है। मगर उक्त मामले में महिला आयोग पंजाब द्वारा आज डीजीपी से रिपोर्ट तलब की गई थी।