जालंधर, विधिपुर फाटक के पास दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां सड़क हादसे में कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह के करीबी और डॉक्टर विंग के जरनल सैकेटरी डॉक्टर महेंद्रजीत सिंह मरवाहा की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर मरवाहा पवन टीनू के प्रचार के लिए जा रहे थे। इस दौरान लिद्दड़ां के पास खड़े टिप्पर में उनकी कार की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में डॉक्टर मरवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
विधिपुर फाटक के पास दर्दनाक सड़क हादसा, AAP के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जरनल सैक्रेटरी महेंद्रजीत सिंह मरवाहा की मौत
death of AAP's medical cell general secretary Mahendrajit Singh Marwaha.