PB8LIVE NEWS/ JALANDHAR
जालंधर में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दिए बयानों में पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी की दोस्ती बस्ती शेख के रहने वाले मानव भगत के साथ हुई। 23 अप्रैल को मानव ने उनकी बेटी को अपने घर पर मिलने के लिए बुला लिया। तब आरोपी ने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी ने शादी का झांसा देकर इस वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद आरोपी शादी करने से मुकर गया। साथ में बच्ची को धमकी दी कि अगर वह ये बात किसी से बताएगी तो उसे नुकसान पहुंचा देगा।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद बच्ची का जालंधर के सिविल अस्पताल से मेडिकल करवाया और बयान दर्ज करने के तुरंत बाद केस दर्ज कर लिया गया। आरोपी को पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार कर लिया था।