कांग्रेस ने पूर्व डिप्टी मेयर बीबी सुरिंदर कौर को जालंधर वेस्ट से अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि यह सीट जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगराल के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। जिसको लेकर उपचुनाव 10 जुलाई को होने है। इससे पहले आप ने सीनियर नेता महिंदर भगत और बीजेपी ने शीतल अंगुराल को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। अभी तक अकाली दल और बसपा ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
जालंधर वेस्ट उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार, पढ़े किसे दिया टिकट !
Congress has made former Deputy Mayor Bibi Surinder Kaur its candidate from Jalandhar West.