जालंधर वेस्ट उपचुनाव में AAP के उम्मीदवार मोहिंदरपाल भगत ने शानदार जीत दर्ज की है. उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को करार झटका लगा है. 2022 के विधानसभा चुनावों में मोहिंदर भगत को मात देने वाले शीतल अंगुराल दूसरे नंबर पर रहे हैं. वहीं कांग्रेस की सुरिंदर कौर तीसरे नंबर पर रही हैं.भगत ने 37325 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने 55246 वोट हासिल किए. वहीं बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल को 17921 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर पर रहने वाली कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 16757 वोट मिले.