PB8 LIVE NEWS : इस बार पंजाब सरकार पराली जलाने वाले किसानों पर नकेल कसने की तैयारी में है. इस बार पराली जलाने वाले किसानों की भूमि रिकॉर्ड में लाल प्रविष्टियां दर्ज की जाएंगी, जिसके परिणामस्वरूप उनके हथियारों के नए लाइसेंस जारी नहीं किए जाएंगे और पुराने का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा।
पंजाब में धान की कटाई के मौसम के दौरान एक सप्ताह में पराली जलाने के पांच दर्जन से अधिक मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने चेतावनी दी है कि पराली जलाने वाले किसानों की भूमि रिकॉर्ड में ‘रेड एंट्री’ दर्ज की जाएगी जमीन के रिकॉर्ड में ‘रेड एंट्री’ से वे न तो नये हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे और न ही उनके पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण हो सकेगा.