pb8 live news : चक्रवाती परिसंचरण के कारण पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। मुंबई, पुणे, पालघर और आसपास के जिलों में रेड अलर्ट जारी करना पड़ा. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही दिल्ली की हवा में भी काफी सुधार हुआ है. AQI लेवल 80 से नीचे चला गया है, जिसका मतलब है कि हवा की गुणवत्ता में अचानक सुधार हुआ है. मॉनसून की वापसी पर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी भारी बारिश हो रही है. यह सिलसिला अगले एक-दो दिन तक जारी रहने की संभावना है।