Thursday, December 26, 2024
spot_imgspot_img
PUNJABसांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह का बड़ा ऐलान

सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह का बड़ा ऐलान

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वो जल्द ही पंजाब में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे और जल्द ही उस पार्टी के नाम का खुलासा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वे एसजीपीसी चुनाव  लड़ेंगे.

अमृतपाल सिंह का परिवार रविवार को स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने और अरदास के लिए पहुंचा था, इसी दौरान सांसद के पिता तरसेम सिंह ने वो अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए एक नई पार्टी बनाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि पंजाब के लोग मौजूदा वक्त में बहुत ही बुरे हालात से गुजर रहे हैं.’वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में पंजाब के खडूर साहिब सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए जीत दर्ज की थी. अमृतपाल सिंह ने 5 जुलाई को सांसद के तौर पर शपथ ली थी. अब उनके पिता ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है.

पंजाब के खडूर साहब सीट से सांसद और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. अमृतपाल सिंह और 9 अन्य की असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत जून महीने में एक साल के लिए बढ़ा दी गई थी. ये सभी पिछले साल मार्च से जेल में हैं.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular