pb8 live news : लाल बाजार में उस समय हंगामा हो गया जब दो महिलाओं को बैग चोरी के आरोप में लोगों ने पकड़ा और जमकर छितर परेड की। चोरी के आरोप में पकड़ी महिलाओं ने माफी मांग कर जान छुड़ाई ।थाना 2 के अन्तर्गत पड़ते लाल बाजार में कपूरथला के पास से जालंधर खरीदारी करने आई महिलाओं का भीड़ में दो औरतों ने बैग चोरी कर लिया और वहां से भाग कर लाल बाजार पहुंची, जहां उसका पीछा कर बैग ढूंढ रही पीड़ित महिलाओं ने उक्त दो औरतों को बैग ले जाते देख लिया और शोर मचा दिया।इस दौरान मौजूद लोगों ने दोनों को चोरी किए बैग समेत काबू कर लिया। चोरी का पता चलते ही पूरा बाजार एकत्रित हो गया। पीड़िता ने गुस्से में आकर दोनों महिलाओं की बुरी तरह पिटाई कर दी। उक्त घटना का मौके पर मौजूद व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बैग चोरी होने के बाद पीड़िता गुस्से में दोनों औरतों की पिटाई कर रही है। लेकिन उक्त दोनों औरतें खुद को निर्दोष बताते हुए शोर मचाती रहीं। उक्त मामले संबंधी इलाके की पुलिस ने बताया कि थाने में कोई शिकायत नहीं आई है।