pb8 live news : सिविल सर्जन ऑफिस जालंधर में हुए कथित घपले जिसमें करोड़ों रुपए की दवाइयों और अन्य सामान, जिसकी पेमैंट लेने के लिए सप्लायर दर-दर ठोकरें खा रहे हैं, के बारे में पंजाब केसरी द्वारा बात करने सेहत मंत्री पंजाब डा. बलबीर सिंह ने कहा है कि मामला उनके ध्यान में है। जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ‘सारे दोषी टंगे जाणगे’। एक भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि पंजाब केसरी की तरफ से समय-समय पर जनहित के मुद्दों को उठाया जाता रहा है और इसी कड़ी में सिविल सर्जन दफ्तर में हुए करोड़ों रुपए के इस कथित घपले का भी पर्दाफाश किया जा चुका है।
खबर प्रकाशित होने के बाद संज्ञान लेते हुए हैल्थ विभाग की तरफ से सिविल सर्जन दफ्तर जालंधर द्वारा सन् 2019 से 2022 के बीच लोकल लेवल पर की गई परचेज संबंधी रिकार्ड मंगवा लिया गया है और सिविल सर्जन दफ्तर के पास जितना भी रिकॉर्ड दफ्तर में उपलब्ध था, चंडीगढ़ में जांच कमेटी को सौंपा जा चुका है। उल्लेखनीय है कि सिविल सर्जन दफ्तर में सन् 2019 से 2022 के दौरान लोकल लेवल पर की गई कथित परचेज की पेमैंट दो-तीन साल बाद भी जब सप्लायर्स को नहीं मिली तो उस वक्त पूरा मामला उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाया गया। उक्त सारा मामला जब चंडीगढ़ उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा तो वहां पर जांच शुरू हो गई।