pb8 live news : जालंधर में पुलिस और बदमाशों में फायरिंग होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ जालंधर के जमशेर खास इलाके में हुई। इस दौरान पूरे गांव में सनसनी का माहौल पैदा हो गया, हालांकि पुलिस ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में सदर थाना पुलिस ने घटना स्थल से एक युवक को हिरासत में लिया है। जल्द ही पुलिस द्वारा प्रेस वार्ता करके खुलासा किया जाएगा। इस बीच मौके पर कई राउंड फायरिंग हुई है। बताया ये भी जा रहा है कि दोनों तरफ से गोलियां चली हैं। इस मुकाबले में पास के गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि मुठभेड़ से पहले जब पुलिस आरोपियों का पीछा कर रही थी तो आरोपियों की गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा गई। लोगों के मुताबिक पहले आरोपी ने फायरिंग, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की है। घटना में किसी को चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जालंधर छावनी के कुक्कड़ गांव का एक युवक था। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी।