pb8 live news : जालंधर में आज आईपीएस हरजीत सिंह द्वारा डीआईजी जालंधर रेंज के तौर पर चार्ज संभाल लिया गया है। हरजीत सिंह साल 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जिन्हें पंजाब कैडर अलॉट हुआ था। जिसके बाद उन्होंने पंजाब के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं निभाई हैं। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG) कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला के एसएसपी से भी बातचीत की।
जालंधर रेंज में पड़ेंगे तीन जिले
जानकारी के अनुसार हरजीत सिंह के अधीन दोआबा के तीन जिले आएंगे। जिसमें सबसे पहला जालंधर देहात पुलिस का एरिया है। दूसरा कपूरथला-फगवाड़ा और तीसरा होशियारपुर है। इससे पहले जालंधर के डीआईजी आईपीएस नवीन सिंगला थे, जिन्हें बुधवार को एक आदेश जारी कर ट्रांसफर कर दिया गया था।