pb8 live news : जालंधर देहात पुलिस ने कनाडा में बैठे गैंगस्टर अमृतपाल सिंह बाठ का एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया है। जिसने इसी साल जनवरी माह में AAP नेता सन्नी चीमा की हत्या करवाई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तरन तारन के रहने वाले जगदीप सिंह गिल उर्फ जगदीप ठोलू के रूप में हुई है। आरोपी के अन्य साथी इससे पहले ही तरन तारन में गिरफ्तार हो चुके थे।
जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा- आरोपी को थाना फिल्लौर की पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपी एसबीएस नगर से तरन तारन जाने की तैयारी थी। जब फिल्लौर पुलिस के इंचार्ज सुखदेव सिंह को सूचना मिली तो तुरंत उन्होंने ट्रैप लगाकर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से पुलिस ने एक .32 बोर का पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी के पास से एक कार भी बरामद की गई है। फिल्लौर चेक पोस्ट से आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। आरोपी पहले से ही 14 फरवरी को तरन तारन में दर्ज की गई एक एफआईआर में वांछित था। जिसमें पुलिस ने आरोपी को आईपीसी की धारा 302 (हत्या),34 (सामान्य इरादा), 120-बी (आपराधिक साजिश) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 नामजद किया था।