दिवाली के बाद पंजाब के कई शहरों की हवा जहरीली हो गई है। इस कारण लोगों को सेहत से जुड़ी कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। सांस और आंखों संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि पंजाब के कई जिलों में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) में सुधार हुआ है। सबसे अधिक प्रदूषित अमृतसर और लुधियाना के AQI में कुछ सुधार हुआ है। अमृतसर का AQI 200 से गिरकर 188 पहुंच गया है। वहीं खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़, जालंधर और पटियाला की हवा अभी भी बहुत खराब है और यहां का AQI 200 से ऊपर है।
पंजाब के शहरों के AQI
चंडीगढ़ 258
खन्ना 256
पटियाला 207
जालंधर 204
मंडी गोबिंदगढ़ 201
अमृतसर 188
लुधियाना 184
रूपनगर 115