pb8 live news : दीपावली से पहले सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली थी। लेकिन दिवाली का त्योहार निकलते ही दोनों कीमती धातुओं की तेजी की हवा निकल गई और सोने-चांदी में बड़ी गिरावट देखी गई। मंगलवार (5 नवंबर) को MCX पर सोने का भाव (Gold Price) गिरावट के साथ 78,367 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) में भी गिरावट आई है ये 94,222 रुपए के आसपास कारोबार कर रही है। इससे पहले सोमवार को भी दोनों धातुओं के भाव गिरे थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है।
दीपावली के ठीक बाद राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को स्टॉकिस्टों और फुटकर विक्रेताओं की ताजा बिकवाली के कारण सोना अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलता नजर आया और इसकी कीमत 1,300 रुपए लुढ़ककर 81,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 82,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के अपने नये शीर्ष स्तर पर अपरिवर्तित बना रहा। चांदी की कीमत भी बिकवाली के दबाव में रही और यह 95,000 से नीचे आ गई। चांदी 4,600 रुपए की जोरदार गिरावट के साथ 94,900 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को यह 99,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।