pb8 live news : जालंधर एक घर में भयानक आग लगने से पूरा घर जलकर राख हो गया। मिली जानकार के अनुसार इस दौरान घर में 20 साल की लड़की मौजूद थी, जोकि बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि शहर के व्यस्त बाजार सैदां गेट में खोदियां मोहल्ले में एक घर में अचानक भयानक आग लग गई।
घटना में पीड़िता का पूरा घर जलकर राख हो गया। जब घर में आग लगी तब अंदर एक 20 साल की लड़की मौजूद थी, जिसे मोहल्ला वासियों ने बाहर निकाल लिया। आग लगने का कारण फिलहाल मंदिर में जलाई गई जोत को बताया जा रहा है। जोत से पहले मंदिर में आग लगी, फिर देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गई। घटना में घर के अंदर सो रहा कुत्ता मारा गया। घटना आज दोपहर 12.30 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही जालंधर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है। बाजार तंग होने के कारण अंदर तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आ पाई थी, जिसके चलते घर से करीब 150 मीटर दूर ही गाड़ियां खड़ी कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।