pb8 live news : जालंधर में पॉश एरिया स्थित एक ढाबे के बाहर सिख संगठनों से जुड़े लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इन लोगों ने आरोप लगाया है कि ढाबे का नाम नानक सरूप रखा गया है। मगर उक्त ढाबा एक शराब के ठेके से सटा हुआ है, दूसरे ढाबे पर चिकन और अंडे बेचे जा रहे थे। सिखों द्वारा पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया और ढाबे का फ्लैक्स बोर्ड फाड़ दिया गया।
ढाबा एक महिला द्वारा चलाया जा रहा था। जिसके बाद उन्होंने अपनी दुकान का शटर डाउन कर दिया था। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात हुए हंगामे के बाद जब मामला बढ़ा तो तुरंत जांच के लिए थाना डिवीजन नंबर-6 (मॉडल टाउन) के एसएचओ अपनी टीम के साथ जांच के लिए पहुंच गए थे।