pb8 live news : भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक पर पहले जुर्माना लगाया जा चुका है। अब RBI ने साउथ इंडियन बैंक पर करीब 59 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जी हां, डिपॉजिट पर ब्याज दर और ग्राहक सुविधा के कुछ नियमों का पालन न करने पर जुर्माना लगाया गया है। आइए जानते हैं इसका असर बैंक के ग्राहकों पर कैसा पड़ सकता है।
साउथ इंडियन बैंक पर RBI ने लगाया जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक ने साउथ इंडियन बैंक पर 59.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई का कहना है कि बैंक ने कुछ नियमों का पालन नहीं किया है, जिस कारण बैंक पर जुर्माना लगाया गया है। इसे लेकर पहले नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था। हांलांकि, व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान साउथ इंडियन बैंक को आरोपी पाया गया और फिर साउथ इंडियन बैंक पर 59.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।