Wednesday, December 25, 2024
spot_imgspot_img
JALANDHARजालंधर में आज सुबह 9 से रात 10 बजे तक बंद होंगे...

जालंधर में आज सुबह 9 से रात 10 बजे तक बंद होंगे ये रास्ते

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

pb8 live news : गुरुपर्व के उपलक्ष्य में शहर के 21 प्वाइंट्स डायवर्ट किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यह रूट डायवर्ट 12 नवंबर को सुबह 9 बजे से लेकर 10 बजे तक लागू रहेगा जिसके चलते डायवर्ट किए रूट ही अपनाएं जाएं।नगर कीर्तन मंगलवार को गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा मोहल्ला गोबिंदगढ़ से शुरू होकर एसडी कालेज रोड, भारत सोडा फैक्टरी, रेलवे रोड़, मंडी फैंटनगंज, गुरूद्वारा दीवान अस्थान सैंट्रल टाऊन, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भागत सिंह चौक, पंजपीर, खिंगरा गेट, गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा अड्डा होशियारपुर, माई हीरां गेट, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, पटेल चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, रैणक बाजार, मिलाप चौक से होते हुए दीवान अस्थान सैंट्रल टाऊन जाकर सम्पन्न होगा।विशाल नगर कीर्तन के चलते ट्रैफिक पुलिस ने मदन फलौर मिल चौक, अलास्का चौक, टी प्वाइंट रेलवे स्टेशन, इकहरी पुली, दोमोरिया पुल, किशनपुरा रोड, दोआबा चौक, पटेल चौक, वर्कशाप चौक, कपूरथला चौक, चिक चिक हाऊस चौक, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, फुटबाल चौक, टी प्वाइंट शक्ति नगर, अम्बेडकर चौक, स्काईलार्क चौक, प्रीत नगर मोड़, मखदूमपुरा गली, प्लाजा चौक, श्री राम चौक, मिलाप चौक, शास्त्री मार्किट चौक पर डायवर्शन लगाई है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular