pb8 live news : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सरकारी और निजी स्कूलों की पिकनिक पर रोक लगा दी है। बुधवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी किए गए। सुरक्षा कारणों से एहतियातन यह फैसला किया है। राजौरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी विशंभर दास ने आदेशों में कहा कि अगर कोई स्कूल विद्यार्थियों को पिकनिक पर ले जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। अगर कोई घटना हो जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भी स्कूल प्रबंधन की होगी।