pb8 live news : जालंधर में एक घर में भयानक आग लगने की खबर सामने आई है, जिस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना रामा मंडी में अजीत नगर के नजदीक किशनपुरा में एक घर में अचानक भयानक आग लग गई। इस दौरान घर में रखा सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि दूर-दूर तक इसकी लपटें उठती हुई दिखाई दी। इस दौरान घर के मालिक राज कुमार जोकि अपाहिज है, ने बताया कि आग लगने से उनका लाखों का नुकसान हो गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की पहुंची गाड़ियों ने बड़ी ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।