pb8 live news :बिग बॉस 18′ में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने एक मौका दिया बेघर होने के खतरे से बाहर निकलने के लिए। इस दौरान बिग बॉस ने एक टास्क अनाउंस किया जिसमें नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की तस्वीरों को दूसरे कंटेस्टेट्स को ढूंढकर टाइम गॉड अविनाश के पास सबसे पहले लेकर जानी थी। जिस भी कंटेस्टेंट को वो सेव करना चाहते हैं, उनकी तस्वीरों को जल्द से जल्द अविनाश के पास लेकर जाने थे। इस टास्क के दौरान करणवीर को चोट लग गई है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
करणवीर को टास्क में लगी चोट
बिग बॉस के मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है उसमें टास्क हो रहा है। इसी बीच सभी कंटेस्टेंट्स भागते हुए अपने-अपने फोटोज की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान करणवीर को इतने जोर से धक्का लगा कि उनके चेहरे से खून आने लगा। उन्हें चेहरे पर इंजरी हो गई, जिसकी वजह से करणवीर काफी गुस्सा हो गए। इसके बाद प्रोमो में रजत दलाल कहते हुए नजर आए कि अगर इस तरह से भागोगे तो कहीं ना कहीं तो चोट लगेगी ही ना। इसलिए आराम से टास्क कर लो। अगर कुछ होता है तो उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं।