pb8 live news : जालंधर- शहीद ए आजम भगत सिंह की शहादत को हर कोई नमन करता है और उनकी याद में ही जालंधर में शहीद भगत सिंह चाैक बनाया गया है। यहां पर शहीद ए आजम की प्रतिमा लगी है जोकि यहां से गुजरने वाले लोगों को दिखाई देती है। लेकिन आज चाैक के दो तरफ से आने वाले रास्ते फगवाड़ा गेट और प्रताप बाग की तरफ से ये प्रतिमा नजर नहीं आ रही। इसकी वजह यह है कि 17 दिसंबर को प्रोफैट बरजिंदर सिंह मिनिस्ट्री की तरफ से निकाली जाने वाली शोभायात्रा का बोर्ड चाैक में लगा दिया गया है। इस कारण बोर्ड इस तरफ से दिख नहीं रहा। यह शोभायात्रा क्रिसमस के उपलक्ष्य में निकाली जा रही है। इस बोर्ड को लेकर हिन्दू संगठनों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है।