pb8 live news : 15 दिसम्बर को 66 के.वी. अर्बन एस्टेट सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. फीडर बी.एम.एस.एल., जालंधर हाइट, पी.पी.आर., रॉयल रैजिडैंसी, मोता सिंह नगर, क्यूरो मॉल, गार्डन कालोनी, मिट्ठापुर फीडरो के अन्तर्गत आते इलाकों की बिजली सप्लाई सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी जिससे जालंधर हाईट 1-2, अर्बन एस्टेट फेस-2, इको होम्ज, क्यूरो मॉल, रमनीक नगर, मोता सिंह नगर, मिट्ठापुर चौक व आसपास का इलाका प्रभावित होगा।