pb8 live news : पाकिस्तान उच्चायुक्त नई दिल्ली ने पंजाब के चकवाल जिले में पवित्र श्री कटास राज मंदिरों की यात्रा के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों को 84 वीजा जारी किए हैं। कटास राज मंदिरों को किला कटास के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय हिंदू तीर्थयात्री 19 से 25 दिसंबर तक मंदिरों के दर्शन करेंगे। पिछले साल श्री कटास राज मंदिरों के दर्शन के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को 112 वीजा जारी किए थे। कटास राज को पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लिए सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है।