pb8 live news : पंजाब, दिल्ली-एनसीआर समेत कई अन्य राज्यों में हल्की बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही छात्रों का शीतकालीन अवकाश का इंतजार भी खत्म हो गया है। उत्तर भारत के कई राज्यों ने अपने स्कूल बंद करने का फैसला किया है। पंजाब, दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों ने स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं.
पंजाब सरकार ने 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। ठंड के मौसम और तापमान की स्थिति के आधार पर इसे बढ़ाया जा सकता है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के सभी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश (Harayana School Spring Vacation 2024) रहेगा.