pb8 live news : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस साल भारत की यात्रा कर सकते हैं। भारत क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है। ऐसे में ट्रंप की भारत यात्रा अप्रैल की शुरुआत या इस वर्ष के अंत में हो सकती है। इस बात की भी संभावना है कि ट्रंप अगले कुछ महीनों में व्हाइट हाउस की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित कर सकते हैं। ट्रंप बीजिंग के साथ संबंधों को गहरा करने के प्रयास के तहत चीन की भी यात्रा कर सकते हैं।