pb8 live news : ED ने जालंधर में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई की है। जालंधर एनफोर्समैंट डायरेक्टर (ED) टीम ने व्यूनाऊ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड, बिग ब्वॉय टॉयज सहित अन्य के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। ED की जांच दौरान 178.12 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को सीज कर लिया है, जिसमें 6 अचल प्रॉपर्टी, 73 बैंक खातों की जमा राशि और 26 लग्जरी वाहन शामिल है। बता दें कि व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और बिग ब्वॉय टॉयज से जुड़ी मंडेशी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, प्लैंकडॉट प्राइवेट लिमिटेड, बाइटकैनवास एलएलपी, स्काईवर्स, स्काईलिंक नेटवर्क और संबंधित संस्थाओं के खिलाफ ED ने 17 से 20 जनवरी को जांच की थी। इस मौके पर एक लैंड क्रूजर (2.20 करोड़), मर्सिडीज जी-वैगन (4 करोड़), 3 लाख रुपए कैश, आपत्तिजनक दस्तावेज, रिकॉर्ड और डिजिटल डिवाइस समेत कई सामानों को जब्त कर लिया था।