Pb8 live news : जालंधर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। बिजली विभाग (पी एंड एम) द्वारा 132 केवी बस बार नंबर के वार्षिक रखरखाव के लिए पहले ही शटडाउन को मंजूरी दी जा चुकी है। इस कारण 16 फरवरी 2025 (रविवार) को 132 केवी काहनपुर जालंधर पर शटडाउन किया जाएगा। इस शटडाउन के चलते 11 केवी फीडर जीडीपीए, टेलब्रो, पंजाबी बाग, पठानकोट रोड, भारत, हेमको, जे.जे कॉलोनी, नूरपुर यूपीएस, बल्ला यूपीएस, रायपुर एपी, धोगरी एपी, हरगोबिंद नगर प्रभावित होंगे।
ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित :नूरपुर, मुबारकपुर, शेखे, कोटला, औद्योगिक क्षेत्र, एपी फीडर और आसपास के इलाके। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस दौरान जरूरी कार्य पहले ही निपटा लें और असुविधा से बचें।