pb8 live news : बी.एस.एफ. व ए.एन.टी.एफ. (ऐटी नॉर्कोटिक्स टॉस्क फोर्स) की टीम ने ज्वाइंट ऑप्रेशन चलाकर विभिन्न स्थानों से 10 करोड़ की हैरोइन बरामद की है। सर्च टीम ने आप्रेशन दौरान कस्बा अजनाला के गांव चकबल में 7 करोड़ व गांव रौड़ांवाला खुर्द के इलाके में 3 करोड़ रुपए की हैरोइन सहित एक मिनी पाकिस्तानी ड्रोन जब्त किया।बता दें कि बी.एस.एफ. व ए.एन.टी.एफ. (ऐटी नॉर्कोटिक्स टॉस्क फोर्स) की टीम उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब सीमावर्ती कस्बा अजनाला के गांव चकबल में 7 करोड़ की हैरोइन सहित 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है।