pb8 live news : सरकार से नाराज किसान आज संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के आह्वान पर पंजाब भर में ‘आप’ मंत्रियों और विधायकों के आवासों का घेराव कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल स्वयं समराला में सैकड़ों किसानों का नेतृत्व करते हुए स्थानीय विधायक जगतार सिंह दयालपुरा के आवास के सामने चल रहे धरने में पहुंचे और सभा को संबोधित किया।राजेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के बाद अब राज्य सरकार भी किसानों के खिलाफ हो गई है। अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे किसानों को परेशान किया जाना तथा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि यह सरकार केंद्र के इशारे पर किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है।