pb8 live news : जम्मू-कश्मीर के पोरा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है। BSF के जवानों ने देररात एक घुसपैठिए को मार गिराया। रात को इंटरनेशनल बॉर्डर पर LOC के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई तो जवानों ने 6 से 7 राउंड फायर किए। इसके बाद शांति होने सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो एक शख्स का शव मिल, जिसके शरीर पर गोलियों के निशान मिले।