pb8 live news : पंजाब में आए दिन पुलिस व गैंगस्टरों में एनकाउंटर की खबरे सामने आ रही हैं। इसी बीच एक खबर मोगा से सामने आई है, जहां पुलिस व गैंगस्टरों में ताबड़तोड़ गोलियां चली। जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि मोगा पुलिस द्वारा गत रात काबू किए गए 3 कथित गैंगस्टरों रोशनदीप सिंह निवासी हकूमतवाला फिरोजपुर, आकाशदीप सिंह निवासी गांव भंगाली फिरोजपुर तथा गुरजंट सिंह निवासी गांव ख्यालां कलां को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके हथियारों तथा नकदी समेत काबू किया था।आज जब पुलिस पार्टी गुरजंट सिंह तथा उसके साथियों को हथियारों की बरामदगी के लिए आरोपियों को कोटकपूरा बाईपास पर स्थित साईं धाम मंदिर के पास लेकर गई, तो गुरजंट सिंह तथा उसके साथियों ने पुलिस हिरासत में से भागने का कोशिश करते पुलिस पार्टी पर गोली चला दी, जिस पर फोकल प्वाइंट पुलिस चौकी के प्रभारी मोहकम सिंह द्वारा हवाई फायर किए गए। इस दौरान गोली लगने के कारण गुरजंट सिंह घायल हो गया, जबकि उसका साथी रोशनदीप भागने समय गिरकर घायल हो गया, जिसको पुलिस पार्टी ने तुरंत काबू कर लिया तथा पुलिस पार्टी ने उनसे एक पिस्तौल बरामद किया।