Saturday, April 19, 2025
spot_imgspot_img
Uncategorizedजालंधर में ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, ट्रक...

जालंधर में ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, ट्रक को बैक करते समय हुआ हादसा !

A person died after being hit by a truck in Jalandhar, the accident happened while backing the truck.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

PB8LIVE NEWS | जालंधर


जालंधर इंडस्ट्री एरिया के पास ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मुताबिक ट्रक बैक करते वक्त एक व्यक्ति ट्रक और दीवार के बीच फंस गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी हसनपुर गांव, गुरदासपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक की पहचान मलूम चक्क, गुरदासपुर के रहने वाले साजन के रूप में हुई है।

मृतक साजन के पिता कस्तूरी लाल पुत्र प्रकाश ने बताया कि वह मूल रूप से गुरदासपुर के रहने वाले हैं। उसका अपना ट्रक है। ट्रक चलाने के लिए गुरप्रीत को उन्होंने बतौर ड्राइवर काम पर रखा हुआ था। बीते दिन साजन और गुरप्रीत दोनों ट्रक लेकर जालंधर के इंडस्ट्री एरिया आए हुए थे। बेटा साजन ट्रक के पीछे दीवार के साथ खड़ा था। इस दौरान गुरप्रीत ने ट्रक बैक कर दिया। जिससे वह ट्रक और दीवार के बीच में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि गुरप्रीत ने अचानक रेस दबा दी, जिससे उसके बेटे की जान चली गई।

अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

जिससे वह ट्रक और दीवार के बीच में फंस गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि गुरप्रीत ने अचानक रेस दबा दी, जिससे उसके बेटे की जान चली गई। हालांकि ड्राइवर और आसपास के लोगों द्वारा साजन को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, मगर डॉक्टरों द्वारा उसे उसी वक्त मृत घोषित कर दिया गया था।

spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular