Monday, April 21, 2025
spot_imgspot_img
CRIMEहोला-मोहल्ला पर युवक की बेरहमी से हत्या

होला-मोहल्ला पर युवक की बेरहमी से हत्या

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

pb8 live news : होला-मोहल्ला मौके पंजाब में बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल राहों के होला मोहल्ला दुग्गला में  दो युवाओं ने एक युवक पर चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और दूसरे भाई को गंभीर घायल कर दिया। थाना राहों के इंस्पेकटर जरनैल सिंह ने बताया कि मोहल्ला दुग्गला राहों के रहने वाले निर्मल सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि उसके 2 बेटे हैं जिनमें से उसका बड़ा बेटा जगदीप सिंह (35) फिल्लौर रोड राहों नजदीक रहता है रोटी पानी उसके घर से लेकर जाता है और दूसरा छोटा लड़का जगतार सिंह भी शादीशुदा है और कारपेंटर का काम  करता है।

उन्होंने कहा कि उनके मोहल्ले के दो भाई सौदागर सिंह उर्फ सागर व हरगोपाल सिंह उर्फ पांडो पुत्र गुरदीप सिंह वासी दुग्गला मोल्ला राहों के उसके लड़के के साथ तू-तू मैं मैं करते रहते थे और ताने मारते रहते थे आप मर्द नहीं हो। रात 8 बजे के करीब वह और उसका भाई बख्शीश सिंह दोनों घर के बाहर खड़े हो कर बात करते थे। इतने में उसका लड़का जगदीप सिंह घर से रोटी लेकर अपने फिल्लौर रोड स्थित घर को जा रहा था तो जब उसका लड़का जगदीप सिंह चौक नजदीक पहुंचे तो वहां पहले से सौदागर सिंह उर्फ सागर पुत्र गुरदीप सिंह खड़े थे और उसके हाथ में किरच पकड़ी हुई थी। उसे लाइट में दिखाई दिया व हरगोपाल सिंह उर्फ पांडे पुत्र गुरदीप सिंह खड़े थे। जिन्होंने एकदम देखते ही देखते ही उसके बेटे को पकड़ लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी।
हरगोपाल सिंह ने अपनी जेब में चाकू निकाल कर उसपर कई वार किए। फिर सौदागर सिंह ने कई वार किए। वह अपने दूसेर लड़के जगतार सिंह को आवाज लगाने लगा तो दूसरा लड़का मौके पर घर आया और बचाने के लिए आगे होकर छुड़ाने लगे। इस दौरान एक महिला ने आकर ललकार मारा कि इनका काम तमाम कर दो। जब उन्होंने शोर डाला की मार दिया, मार दिया तो वह मौके से फरार हो गए।

spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular