Wednesday, December 25, 2024
spot_imgspot_img
INDIAवायुसेना के पहले तेजस मार्क 1A में देरी

वायुसेना के पहले तेजस मार्क 1A में देरी

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करेंspot_img

Pb8 live news : भारतीय वायु सेना को पहले LCA मार्क-1A फाइटर जेट (तेजस) विमान के लिए अभी और इंतजार करना होगा। इस विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) बना रहा है। इंजन की सप्लाई अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक करेगी।

जनरल इलेक्ट्रिस ने पहले फरवरी-मार्च में डिलीवरी का वादा किया था। फिर अक्टूबर तक सप्लाई की बात की। मगर इसमें अभी और देरी है। वहीं HAL विमान और एयरफ्रेम पर काम कर रहा है। इंजन आते ही एयरक्रॉफ्ट की पहली खेप तैयार कर ली जाएगी।सरकार ने 2021 में तेजस के एडवांस्ड वर्जन मार्क-1A के लिए HAL को ऑर्डर दिया था। मार्क-1A में बेहतर एडवांस्ड एवियोनिक्स और रडार हैं। ये वायुसेना को मिग-21, मिग-23 और मिग-27 के बेड़े को बदलने में मदद करेगा।

HAL चेयरमैन बोले- जनरल इलेक्ट्रिक से बात कर रहे हैं HAL के चेयरमैन डीके सुनील ने कहा, हमने 2021 में जनरल इलेक्ट्रिक को इंजन के ऑर्डर दिए थे। हम कंपनी से बात कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे जल्द से जल्द इंजन भेज देंगे। कंपनी को इंजन सप्लाई से जुड़ी कुछ समस्याएं आ रही हैं। एक बार जनरल इलेक्ट्रिक इंजन की आपूर्ति कर दे। हम भारतीय वायु सेना को विमान सप्लाई कर देंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
- Advertisment -spot_img

RELATED ARTICLES

Most Popular